प्राइमरी स्‍कूल में विजेता बना 40 सिगरेट पीने वाला बच्चा

सुमात्रा,इंडोनेशिया का एक दिन में 40 सिगरेट फूंकने वाला बच्चा अब सुधर गया है। वह दो साल का बच्‍चा था तब इतनी सारी सिगरेट पीकर दुनिया भर में सुर्खी बना था। अब वह बदल चुका है और वजन घटाकर उसके प्राइमरी स्‍कूल में विजेता बनकर उभरा है। सुमात्रा के एक छोटे से गांव का रहने वाला अल्‍दी रिज़ाल 2010 में मशहूर हुआ था। वह अपनी ट्राइसिकल पर राइड करते हुए ही एक दिन में 40 सिगरेट पी जाता था। अब पिछले दो साल से वह सामान्‍य हो गया है। सिगरेट की लत से तो उसने निजात पा ली लेकिन अब उसे नई लत लग गई है, वह है खाना। इंडोनेशिया की सरकार ने उसकी हालत पर ध्‍यान देते हुए उसका पुर्नवास तो किया लेकिन स्‍मोकिंग को छोड़कर उसे अधिक खाने की लत लग गई। इसके चलते तेज़ी से उसका वज़न बढ़ गया। इस मामले में मची हायतौबा के बाद इंडोनेशिया की सरकार ने अब बच्‍चों में स्‍मोकिंग की लत से निपटने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अल्‍दी के लिए भी अब एक विशेष पुर्नवास योजना शुरू की जा रही है। जकार्ता में उसे थैरेपी सेशन में लिया गया। उसके जीवन पर एक डाक्‍युमेंट्री भी बनाई गई थी जिसमें बताया गया कि किस तरह यह बालक सिगरेट से दूर हो गया है लेकिन अभी भी सेहत खतरे में है, क्योंकि उसकी सिगरेट की लत तो छूट गई है लेकिन उसे अब खाने की लत लग गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *