भोपाल, प्रदेश की सत्तारुढ़ भाजपा शासित सरकार ने अभी से अगले पांच साल के विजन डॉक्यूमेंट पर काम शुरु कर दिया है। सभी विभागों को कहा गया है कि वे पंद्रह जनवरी तक अपने-अपने विभाग में अगले पांच साल तक क्या काम किया जाना है इसका विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर पेश करें। हालांकि प्रदेश में चालू साल में ही अभी विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव के बाद स्पष्ट होगा कि सरकार किस पार्टी की बननी है, इसके बावजूद वर्तमान में सत्तारुढ भाजपा सरकार ने आगामी पांच साल के लिए विजन डाक्यूमेंट पर काम शुरु कर दिया है। मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने पंद्रह प्रमुख विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों से इसको लेकर विस्तार से बातचीत की। मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग, जल संसाधन विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व, सहकारिता, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा, नर्मदा घाटी विकास विभाग सहित पंद्रह प्रमुख विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे अभी से अपने विभागों की पांच साल की कार्ययोजना तैयार करे। विभागों में अगले पांच सालों के लिए आबादी और विकास के हिसाब से क्या जरूरतें होंगी। क्या नवाचार शुरु किए जाने चाहिए। किन सेक्टरों पर ज्यादा काम करने की जरुरत है ताकि प्रदेश का तीव्र आर्थिक और सामाजिक विकास हो, इसको लेकर क्या काम किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्राथमिकता वाली योजनाओं खास तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर अब कितना फोकस करना है। यह भी विजन डाक्यूमेंट में होगा। सभी अधिकारियों को कहा गया है कि वे खर्चो में कमी लाने के लिए मितव्ययिता से काम करे। कम से कम खर्च में किस तरह प्रदेश के विकास की योजनाओं पर काम किया जा सकता है इसको लेकर पांच साल का चरणबद्ध तरीके से काम करने का प्लान अफसरों से मांगा गया है।मुख्य सचिव से निर्देश मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी भी इस कवायद में जुट गए हैं।