मुंबई, बॉलिवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। कई लोगों ने उनके बारे में कहा कि वह डबल स्टैंडर्ड अपना रही हैं। मालूम हो कि तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपनी एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। उनके पीछे आतिशबाजी होती दिख रही है। इसी फोटो को आधार बनाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। तापसी को वह समय याद दिलाया गया जब उन्होंने दीवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की थी। एक यूजर ने कहा कि तापसी डबल स्टैंडर्ड अपना रही हैं। दीवाली पर उन्होंने पटाखे जलाने से रोका और न्यू इयर पर जला रही हैं। एक दूसरे यूजर ने कहा कि क्या यह पटाखे उन्हें ऑक्सिजन दे रहे हैं। एक और शख्स ने कहा कि तापसी कुछ तो शर्म करो, आखिर तुम भी एक हिंदू हो, दीवाली में तुम्हें पटाखे जलाने से दिक्कत होती है लेकिन न्यू इयर में तुम खुद पटाखे जलाती हो, शेम ऑन यू। बता दें, दीवाली के मौके पर कई सिलेब्रिटीज ने पर्यावरण की चिंता करते हुए आतिशबाजी न करने की अपील की थी। इनमें तापसी भी शामिल थीं। खैर, यह पहला मौका नहीं है जब तापसी ट्रोल हुई हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी एक ब्लू बिकनी में तस्वीर शेयर की थी जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका जवाब भी दिया था।