नई दिल्ली, टेनिस क्वीन सानिया मिर्जा 2 लाख रुपए के सेवा कर के भुगतान नहीं किए जाने से
सरकारी विभाग के निशाने पर हैं. उन्हें नोटिस देकर सेवाकर विभाग ने16 फरवरी को कैफियत पेश करने के लिए बुलाया है.
नोटिस में उल्लेख है कि सानिया या उनका कोई प्रतिनिधि उस दिन विभाग के सामने पेश नहीं हो पाता है, या फिर सवालों का सही समाधान नहीं कर पाता है तो जुर्माना भी लगाया जा सकता है. गौरतलब है 6 फरवरी को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना की जांच के संबंध में पूछताछ बताया गया है. नोटिस केन्द्रीय आबकारी शुल्क अधिनियम के तौर पर दिया गया है,जिसमें नोटिस देकर कर चोरी पर बुलाया जा सकता है.