चैलेंजर ट्रॉफी : पूनम (101) का शतक, जेमिमा (52) का अर्द्धशतक

इन्दौर,सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (125 गेंद 101 रन) की उम्दा शतकीय पारी और जेमिमा रॉड्रिक्स (70 गेंद 52 रन) की उम्दा अर्द्धशतकीय पारियों के बाद टीम की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ग्रीन ने सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी के लिए लीग चरण के अंतिम मैच में इंडिया ब्लू को 36 रनों से हरा दिया। इंडिया ग्रीन ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रनों का स्कोर किया, जवाब में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली इंडिया ब्लू निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और 36 रनों से यह मैच हार गई। इस औपचारिक मुकाबले के बाद इन दोनों ही टीमों के बीच सोमवार 8 जनवरी को होलकर स्टेडियम में ख‍िताबी मुकाबला खेला जायेगा।
होलकर स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में इंडिया ब्लू ने टॉस जीतकर इंडिया ग्रीन पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पूनम राउत और जेमिमा रॉड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने 112 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर शुरूआत दी, लेकिन 23वें ओवर की अंतिम गेंद पर जेमिमा (52) को मंधाना ने रन-आउट कर इस साझेदारी को रोका। जेमिमा ने 70 गोंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रनों की उम्दा पारी खेली। इसके बाद राधा यादव ने देविका वैद्य (0) और मोनिका दास (2) के रूप में दो विकेट लेकर दबाव बनाया। इसके बाद पूनम ने कप्तान अनुजा पाटिल के साथ 33 ओवर के खेल में स्कोर को 150 तक पहुंचाया, इसके बाद 123 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पूनम राउत और अनुजा ने चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, तभी राधा यादव ने पूनम राउत पगबाधा कर टीम को चौथा झटका दिया। पूनम राउत ने 125 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 101 रनों की उम्दा पारी खेली। इसके बाद नुज़हत परवीन (1) को राजेश्वरी ने विकेट के पीछे तान्या भाटिया के दस्तानों में पहुंचाया, वहीं प्रत्युशा ने कप्तान पाटिल (44) को राजेश्वरी के हाथों चलता किया। इसके बाद 220 रनों के स्कोर पर प्रीटी बोस (2) को तनुश्री सरकार ने रन-आउट कर इंडिया ग्रीन का 7वॉं और अंतिम ओवर में 228 रनों के टीम स्कोर पर श‍िखा पाण्डे (15) को क्लीन बोल्ड कर 8वॉं झटका दिया। इसके बाद एकता बिष्ट (4) और शांति कुमार (2) ने स्कोर को 232 तक पहुंचाया। राधा यादव (10-1-39-3) ने सर्वाध‍िक तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी, तनुश्री सरकार और प्रत्युशा को 1-1 सफलता मिली।
233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू की शुरूआत निराशाजनक रही। अनुषा पाटिल ने छठे ओवर में वनीता वीआर (10) को मेघना सिंह (सब.) के हाथों झलवाकर पहला झटका दिया। कप्तान स्मृति मंधाना का साथ देने आयी हेमलता (5) को जल्द ही शांति कुमारी ने परवीन के हाथों पैवेलियन भेजा। 13.3 ओवर में 45 रनों पर 2 विकेट खोने के बाद कप्तान मंधाना का साथ देने मोना ने बल्ला उठाया और दोनों स्कोर में 22 रन ही जोड़ सकी, दैविका वैद्य ने कप्तान स्मृति मंधाना (37) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर मोना के साथ उनकी की जोड़ी तुड़वा दी। इसके बाद प्रीटी बोस ने तान्या भाटिया (4) को पगबाधा किया, उसके बाद आदिला खानम ने राधा यादव (10) को क्लीन बोल्ड कर इंडिया ब्लू पर अंकुश लगाने का काम किया। इसके बाद मोना ने तनुश्री के साथ पारी को संभालने की कोश‍िश की, लेकिन मोना ने 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर चलती बनी। अनुजा पाटिल की गेंद पर श‍िखा पाण्डे ने उनका कैच पकड़ा। जल्द ही एकता बिष्ट ने प्रत्युशा (2) का श‍िकार किया। 39.4 ओवर में 150 रनों पर 7 विकेट खोने के बाद तनुश्री और राजेश्वरी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही और निर्धारित 50 ओवर में स्कोर को 196 रनों तक ही पहुंचा सकी। तनुश्री सरकार 43 और राजेश्वरी 18 रन बनाकर नाबाद रही। अनुषा पाटिल (10-1-37-2) ने दो विकेट लिए, जबकि शांति कुमारी, एकता बिष्ट, प्रीटी बोस, दैविका वैद्य और आदिला खानम को 1-1 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *