मुंबई, मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके के सिनेविस्टा स्टूडियो में शूटिंग के दौरान भीषण आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्टूडियो में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां और तीन वाटर टैंकर मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम अभी चल रहा है।
फायर ब्रिगेड को शाम 8।7 मिनट पर आग लगने की घटना की जानकारी मिली और 8।25 मिनट तक फायर इंजन और पानी की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि आग तीसरे मंजिल पर लगी है। फायरफाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के वक्त स्टूडियो में दो टीवी सीरियल बेपनाह और हासिल की शूटिंग चल रही थी। दोनों का सेट बनाया गया था। शूट पर बच्चे सहित सभी कलाकार मौजूद थे। सभी एक्टर और क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया है और वे सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं। पांच एकड़ में फैले इस स्टूडियो में करीब 30 से अधिक शूटिंग लोकेशन है और ये मध्य मुंबई में स्थित है। कुछ दिन पहले ही मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी।