वॉशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपनी बेटी इवांका के व्यावसायिक हितों को साधने के मामले में लए विवाद में फंस गए हैं. उनकी बेटी क्लोदिंग ब्रैंड चलाती हैं.जिसे नॉर्डस्ट्रॉम ने क्लोदिंग लाइन के कपड़े बिक्री से हटा दिए. जिसकी ट्रंप ने ट्वीट कर आलोचा की.
इसे राष्ट्रपति के पद की गरिमा के विपरीत कहा जा रहा है.डेमोक्रेट इसेफेडरल एथिक्स ऑफिस को सौंपने की मांग कर रहे हैं.
दूसरी ओर अमेरिकी सेनेटर बॉब केसी ने अमेरिकन ऑफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स की ओर ये मामला भेजा है.
क्या था ट्वीट में
मेरी बेटी इवांका के साथ नॉडस्ट्रॉम का बर्ताव गलत है. हमेशा वह अच्छी चीजें करने को कहती है,उसके साथ यह बुरा हुआ है.