श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शनिवार की सुबह भीषण आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि यह आईईडी आतंकियों ने लगाया था। शनिवार की सुबह सोपोर इलाके में गश्त पर निकले पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद सुरक्षाएजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। चारों तरफ घेराबंदी करके जांच की जा रही है। इस ब्लास्ट में तीन दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।