15 जनवरी तक सभी परीक्षा केन्द्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे,उत्तर पुस्तिका पर होगी कोडिंग की व्यवस्था

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा में किसी हॉल में नकल नही होने दी जाएगी। परीक्षा के दौरान प्रबन्ध तंत्र का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में न रहेगा। जबकि 15 जनवरी तक यह सुनिश्चित करा लिया जायेगा कि जिस किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील नहीं होने पाये हैं, उन्हें हर हाल में क्रियाशील किया जायेगा। परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की अदला बदली न हो सके, इसके लिए सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका पर कोडिंग की व्यवस्था की जायेगी।
उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा दिनेश शर्मा ने यह निर्देश सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिये हैं। ऐसे विद्यालय जहां पढ़ने के लिए बच्चें नहीं आते हैं, केवल परीक्षा देने आते हैं, ऐसे विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा ऐसे विद्यालयों की सूची जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसटीएफ के अधिकारियों को भी उपलब्ध करायें, जिससे वहां नकल न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूरी परीक्षा अवधि की रिकार्डिंग की जाये एवं उसे सुरक्षित रखा जाये। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जनरेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि बिजली कटने की अवस्था में जनरेटर को चालू रखकर रिकार्डिंग की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *