भोपाल, विन्ध्य एकता परिषद मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वावधान में भव्य विन्ध्य महोत्सव का आयोजन 7 जनवरी, रविवार को अम्बेडकर मैदान, तुलसीनगर, सेकेण्ड बस स्टाप में दोपहर 12 बजे से होगा। परिषद के संरक्षक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, अध्यक्ष केपी द्विवेदी व महासचिव एसकेएस बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में निवासरत् विन्ध्यजन की एकता, आपसी सहयोग व पारंपरिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आयोजित इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, विन्ध्य क्षेत्र के सभी मंत्री, विधायक सांसद व भोपाल के स्थानीय नेतृत्व को आमंत्रित किया गया है। विन्घ्य क्षेत्र की बघेली गायिका रमा द्विवेदी, कवि बाबूलाल दाहिया, हेमराज त्रिपाठी, रविशंकर चैबे व अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम में 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे से अम्बेडकर मैदान में विन्ध्य विषय पर वाल पेन्टिंग चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जिसमें स्कूली बच्चे शामिल होंगे। 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक स्कूली बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होगी, इसमें विन्ध्य के सामान्य ज्ञान पर 50 प्रश्न पूछे जावेंगे। प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता को 11000, द्वितीय को 5100, तृतीय को 2100 का पुरूस्कार दिया जावेगा। दोनों वर्गों में दस-दस सांत्वना पुरूस्कार भी दिये जायेंगे। मुख्य कार्यक्रम 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। इसमें भोपाल में निवासरत् विन्ध्यजन में से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जावेगा।