केपटाउन,दक्षिण अफ्रीका ने आज से यहां शुरु हुए पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के अंतिम ग्यारह में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे शामिल नहीं हैं। भारतीय टीम के लिए यह मैच किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। एकदिवसीय वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप प्रदान की।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस और वर्नोन फिलेंडर।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में मैदान पर उतरने के साथ ही अपना टेस्ट पदार्पण किया। बूमराह को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप प्रदान की। इसी के साथ बूमराह भारत के 290वें टेस्ट क्रिकेटर बन गये। अपने विशेष एक्शन और यार्कर के कारण सीमित ओवरों में काफी सफल रहे बुमराह ने अब तक 31 वनडे मैचों में 56 और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 40 विकेट लिये हैं.
बुमराह को सीमित ओवरों की इस सफलता के आधार पर टेस्ट टीम में जगह दी गयी क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। बुमराह ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के रूप ठीक एक साल पहले एक से चार जनवरी 2017 को गुजरात की तरफ से झारखंड के खिलाफ नागपुर में खेला था।
डिविलियर्स और प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका को संभाला
एबी डिविलियर्स और डु प्लेसिस के अर्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बना लिये थे। डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस आउट हुए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन जबकि पंडया व बूमराह ने एक-एक विकेट लिया था।
दूसरे सत्र में डिविलियर्स और डु प्लेसिस की शतकीय साझेदारी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरुआती झटकों के बाद संभली। टीम इंडिया को लंच के बाद पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने डिविलियर्स (65रन का अहम विकेट लेकर दिलाई। बुमराह का यह पहला टेस्ट विकेट रहा। डिविलियर्स और डु प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसके तुरंत बाद मेजबान टीम के कप्तान प्लसिस ने अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद मेहमान भारतीय टीम ने मेजबान टीम के कप्तान डु प्लेसिस 62रन को हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा पेवेलियन भेजा।
भुवनेश्वर ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने पहले ही ओवर में ओपनर डीन एल्गर (0) को विकेटकीपर साहा के हाथ कैच करा दिया। भूवनेश्वर ने इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में एडन मार्कराम को 5 रन पर पेवेलियन भेज दिया। मेजबान टीम को तीसरा झटका भी भुवनेश्वर ने दिया। उन्होंने हाशिम अमला 3 को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया। 12 रन पर दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा।भुवी के साथ मोहम्मद शमी ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत की थी। पारी के 9वें ओवर में डिविलियर्स ने भुवी के ओवर में 17 रन बनाये। पारी के 10वें ओवर में शमी के स्थान पर डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए लाया गया।
डिविलियर्स और डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तेजी से बढ़ना जारी रखा। 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 71 रन था.इसके बाद डिविलियर्स ने अर्धशतक पूरा किया, इसमें उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए। 24वें ओवर में भुवनेश्वर को फिर से आक्रमण पर लाया गया.पहले दिन लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन था।