चेन्नई, तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक उठापठक के खेल से अभी पर्दा उठना बाकी है. राज्यपाल सी विद्यासागर राव के गुरुवार दोपहर बाद चेन्नई पहुंचने के बाद से तेजी से मेल-मुलाकात का दौर शुरु हुआ. शाम साढ़े सात बजे के आस-पास उनसे शशिकला मिली और सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया.
राज्यपाल से पन्नीरसेल्वम का गुट भी मिला और उसकी ओर से भी सरकार बनाए रखने का पक्ष रखा गया. शशिकला से पहले पन्नीरसेल्वम को मुलाकात के लिए समय दिया गया था.
राजभवन से बाहर आकर पन्नीरसेल्वम बोले कि जल्द गुड न्यूज मिलेगी और फिर सीधे घर पहुंच गए.
जहां पत्रकारों के साथ चर्चा की.
इधर,राज्यपाल से मिलने से पहले शशिकला जयललिता की समाधि पर गईं और कुछ पल वहां बिताए उनके साथ बडी संख्या में समर्थक भी थे. राज्शल के साथ उनकी भेंट के दौरान पांच वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता भी शामिल थे, इसके बाद अन्नाद्रमुक ने बयान जारी कर शशिकला के सरकार बनाने के दावे की बात कही गई है.