नई दिल्ली, देश भर में अब एलपीजी के साथ ही राशन की दुकानों पर सब्सिडी वाले अनाज के लिए आधार की कनेक्टिविटी अनिवार्य कर दी गई है.जिससे 1.4 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी सही हाथों तक पहुंच सकेगी.
अभी जिन लोगों के पास आधार का नंबर नहीं है उन्हें 30 जून तक आवेदन का समय दिया गया है.
अभी यह सपष्ट नही ंहै कि 30 जून के बाद आधार बगैर सब्सिडी वाला खाद्यान्न मिलेगा या नहीं.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून पिछले साल लागू किया गया था. जिसमें 80 करोड़ से अधिक लोग प्रति व्यक्ति एक से तीन रुपए प्रति किलो की दर पर पांच किलोग्राम अनाज लेते हैं.