लखनऊ,योगी सरकार गोमती नदी को देगी दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करेगी । यह जानकारी देते हुए सिंचाई मंत्री, धर्मपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए यह निर्णय लिया है कि गोमती के अधूरे काम पूरे कराए जाएंगे। धन के अपव्यय की जो जांच चल रही है वह भी यथावत चलती रहेगी, लेकिन गोमती रिवर फ्रंट के पौराणिक स्वरूप को पुनर्जीवित करते हुए इसकी दिव्यता और भव्यता बढाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके तहत जो फव्वारे लगाए गए हैं उनमें डिस्को कल्चर को खत्म करकेेे रामायण-महाभारत काल की लोकसंस्कृति एवं लोक संगीत को समाहित किया जाएगा व रामायण-महाभारतकाल की तस्वीरें दिखाई जाएंगी। सिंचाई विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गंदगी को साफ कराकर इस पौराणिक नदी को सुंदर स्वरूप दिया जाए। इसके लिए शारदा नहर से अतिरिक्त पानी छोडा जा रहा है। जहां-जहां बिजली बंद थी उसे चालू कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं, जिससे गोमती को पौराणिक पर्यटन स्वरूप प्राप्त हो सके।