शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सम्मान

इंदौर,क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का आज सम्मान किया गया,एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने कहा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। हमें इन बेटियों पर नाज है। उन्होंने फ्रेण्ड्स ऑफ एमपी समिट के दौरान देश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, विधायक सुश्री उषा ठाकुर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष संजय जगदाले, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, खेल एवं युवा कल्याण संचालक उपेन्द्र जैन, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क एस.के. मिश्रा और आयुक्त जनसम्पर्क पी.नरहरि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों ने क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर देश की 130 करोड़ जनता का दिल जीत लिया है। उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई 2017 को इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गये फायनल मैच में भारत मात्र 9 रनों से हारा था। भारत की महिला क्रिकेट टीम ने 2017 के विश्व कप के सेमीफायनल मुकाबले में विश्व की सबसे बड़ी सशक्त टीम आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फायनल में प्रवेश किया था। महिला क्रिकेट टीम के लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुये मुख्यमंत्री ने प्रदेश की ओर से पूरी टीम को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। घोषणा का अमल आज हुआ। टीम के खिलाड़ी आज इंदौर में मौजूद थे। टीम के प्रत्येक सदस्यों को मुख्यमंत्री द्वारा तीन लाख 33 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये।
खिलाड़ियों का सम्मान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुश्री मिताली राज सहित मोना मेश्राम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पाण्डे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन एवं स्मृति मंधाना का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस मौके पर क्रिकेट टीम के सदस्या सुश्री हरमनप्रीत कौर, वेदाकृष्णा मूर्ति एवं मानसी जोशी अनुपस्थित थीं, इनके लिये भी पुरस्कार प्रदान किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *