IPS पवन जैन लाल किले के ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में 12वीं बार शिरकत करेंगे

भोपाल,हिन्दुस्तान के सर्वाधिक प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश से वरिष्ठ कवि पवन जैन को 12 वीं बार आमंत्रित किया गया है। लाल किले के 15 अगस्त पार्क में 10 जनवरी 2018 की शाम आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठापूर्ण कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवियों के साथ पवन जैन रचना पाठ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित लाल किले की मुशायरे की अध्यक्षता करने के लिये भी पवन जैन को आमंत्रित किया गया था । आजादी के बाद से ही गणतंत्र दिवस पर लाल किले के ऐतिहासिक प्रांगण में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे आयोजित किये जाते हैं। पूरी दुनिया में हिन्दी जगत का यह सर्वाधिक प्रतिष्ठित और पारम्परिक मंच हैं । पवन जैन, भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ हिन्दी के लब्ध प्रतिष्ठित कवि हैं। डेढ़ दशक में यह 12 वाँ अवसर होगा, जब उन्हें लाल किले से कविता पाठ करने का अवसर मिलेगा। इस प्रकार कवि दिनकर, बच्चन और मैथिलीशरण गुप्त की समृद्ध पम्परा से विकसित और देश में मान्य कवि सम्मेलन में जैन को निरन्तर निमंत्रित किया जाना महत्वपूर्ण है। गौरतलब है पुलिस की पीड़ा को समर्पित उनकी रचना’’अंतिम इच्छा’’ आतंकवाद के दर्द को बयान करती ’’बम विस्फोट’’ के बाद, भारत की खेलों में दशा पर उनकी व्यंग्य रचना ’’ओलम्पिक’’, आम आदमी के दर्द की जुबानी ’’मैं समय हूं’’ और भारत की हकीकत को बयान करती ’’कठघरे में राष्ट्रपिता’’ जैसी रचनाओं को सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सराहना मिली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *