दुबई,वेस्टइंडीज के साथ हुई टी-20 क्रिकेट सीरीज में जीत के साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने एक अहम उपल्ब्धि हासिल कर ली है। आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान पर पहुंच गयी है। इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। इसका सीधा लाभ कीवी टीम को रैंकिंग के रूप में मिला है। वहीं पाकिस्तान 124 अंक के साथ दूसरे और भारत 121 अंक के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल अक्टूबर में टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी। इसके बाद नवंबर में भारत के खिलाफ सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया।
वहीं 119 अंक के साथ इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर काबिज है। न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज में 2-0 से हार झेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 5 अंको का नुकसान हुआ है और वह 115 अंको के साथ 5वें नंबर पर है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम क्रमश छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बनी हुई है। 9वें स्थान पर अफगानिस्तान और 10वें पर बांग्लादेश की टीम काबिज़ है।