नई दिल्ली,भारतीय सेना ने अधिकारियों के प्रमोशन के लिए नई नीति जारी की है। नई नीति से ज्यादा से ज्यादा अधिकारी आर्मी कमांडर पद तक पहुंच सकेंगे। अभी सेना में 9 कमांडर हैं। नई नीति से ज्यादा युवा कमांडर पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात होंगे। नई नीति से कॉर्प्स कमांडर आर्मी कमांडर तक प्रमोट हो सकेंगे, अगर उनकी 18 महीने की नौकरी बची हो तब। पहले ये 24 महीने हुआ करता था। 1975 बैच से, एनडीए में एंट्री लेवल क्लास 10 से क्लास 11 बढ़ा दी गई। जिसके मतलब ये हुआ कि अकादमी ज्वाइन करते टाइम उसकी उम्र 16 से 17 साल होगी। एनडीए 3 साल का होता है और एक साल आईएमए में बीताना होता है। जिसके बाद 20 से 21 साल की उम्र में कैडट अधिकारी बनता है। 1986 से, एनडीए के लिए एंट्री लेवल क्लास 12 कर दी गई। इससे एक छात्र 17 से 18 साल की उम्र में एनडीए से जुड़ता है और 21 से 22 की उम्र में अधिकारी बनता है।