रायपुर,आईजी की पोस्टिंग आर्डर के बाद अब एसपी की बड़ी सूची निकलने वाली है। करीब-करीब 13 से 14 जिले इसमें प्रभावित होंगे। रायपुर के लिए पहला नाम अमरेश मिश्रा का है। अमरेश 2005 बैच के आईपीएस हैं। दंतेवाड़ा, कोरबा के बाद फिलहाल दुर्ग के एसपी हैं। अमरेश कड़क मिजाज के साथ ही साफ-सुथरी छवि वाले अफसरो में गिने जाते हैं। सरकार के गुड बुक में चूकि उनका नाम सबसे उपर है, इसलिए भी रायपुर का कप्तान बनना उनका तय माना जा रहा है।
अमरेश के रायपुर आने पर राजनांदगांव एसपी प्रशांत अग्रवाल को दुर्ग की कमान मिल सकती है। वहीं, सीएम सिक्यूरिटी में पोस्टेड प्रखर पाण्डेय राजनांदगांव में प्रशांत अग्रवाल की जगह ले सकते हैं । प्रखर सीएम के होम डिस्ट्रिक्ट कवर्धा में एसपी रह चुके हैं। सीएम के निर्वाचन जिले की कमान उन्हें दी जा सकती है। वैसे, कम्यूनिटी पोलिसिंग में बढ़ियां काम कर रहे बस्तर एसपी आरिफ शेख को भी बिलासपुर या सरगुजा का एसपी बनाया जा सकता है। आरिफ की वाइफ रायगढ़ में कलेक्टर हैं। बस्तर से रायगढ़ के डिस्टेंस को देखते सरकार उन्हें इनमें से कोई जिला दे सकती है। वैसे, आरिफ जांजगीर एसपी रह चुके हैं। वरना, जांजगीर में उनके लिए चांस बन सकता था।आरिफ अगर बिलासपुर एसपी बने तो सदानंद को सरकार अंबिकापुर का एसपी बना सकती है। सरगुजा इलाके के नेता भी सदानंद को एसपी बनाने की मांग कर चुके हैं।