भोपाल, प्रदेश के किसानों को उपज का अपने जिले और आस-पास की मंड़ियों समितियों में प्रचलित भावों की जानकारी अब रोज शाम को आकाशवाणी से मिलेगी। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किसानों के लिये यह व्यवस्था एक जनवरी 2018 से शुरू की जा रही है जो पूरे वर्ष 365 दिन नियमित जारी रहेगी।
इस व्यवस्था के अंतर्गत मंडी बोर्ड के माध्यम से मंडी समितियों में विभिन्न उपज के दैनिक आवक और औसत भाव का प्रसारण आकाशवाणी के 14 केन्द्रों से शाम 7 बजे से 5 मिनिट के लिये किया जायेगा। यह प्रसारण प्रादेशिक समाचार के प्रसारण के पूर्व होगा।
आकाशवाणी के 14 केन्द्रों में से 8 केन्द्रों को मंडी बोर्ड के अनुसार 4 भागों में विभक्त किया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत भोपाल रेडियो स्टेशन में भोपाल संभाग के सभी जिले और बैतूल शामिल होगा। इंदौर रेडियो स्टेशन में पूर्ण उज्जैन संभाग भी शामिल होगा। ग्वालियर तथा छतरपुर रेडियो स्टेशन में ग्वालियर के साथ सागर संभाग भी शामिल होगा। जबलपुर, बालाघाट तथा छिन्दवाड़ा रेडियो स्टेशन में पूर्ण रीवा संभाग भी शामिल होगा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न रेडियो स्टेशन (आकाशवाणी) से क्षेत्रीय आधार पर चयनित मंडी समितियों के दैनिक आवक भाव एवं औसत भाव की जानकारी का प्रसारण किया जायेगा। इस जानकारी से किसान को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य जानने में मदद मिलेगी।
15 जनवरी तक हो सकेगा फसल बीमा
मध्यप्रदेश में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में रबी सीजन वर्ष 2017-18 के लिये फसलों का बीमा किये जाने की अधिसूचना जिलेवार जारी की गई है। फसल बीमा के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टरों को किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। इस रबी सीजन में 15 जनवरी, 2018 तक किसानों का फसल बीमा किया जा सकेगा। प्रदेश में ऐसे किसान जिन्होंने अधिसूचित फसलों के लिये फसल ऋण लिया है, उनका फसल बीमा अनिवार्य रूप से संबंधित बैंक द्वारा किये जाने का प्रावधान है।