कांग्रेस सरकार आने पर अतिथि शिक्षकों, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मांग होगी पूरी

भोपाल,नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार के आने पर अतिथि शिक्षकों आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की सभी मांगों को पूरा किया जायेगा। सिंह आज यादगारे शाहजहांनी पार्क में अतिथि शिक्षकों आंदोलनरत अतिथि शिक्षकों आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
सिंह ने कहा कि जिन शिक्षकों को पढ़ाई का जिम्मा दिया है। उन्हें सरकार का सम्बल नहीं है जिन्हें कुपोषण का जिम्मा सौंपा है उनको सरकार ने कुपोषित कर रखा है। ऐसे में कोई कैसे पढ़ा सकता है और कुपोषण को समाप्त कर सकता है। सिंह ने कहा कि जब भी भारतीय जनता पार्टी सरकार को अपने आयोजनों में भीड़ की आवश्यकता पड़ती है तो वह सबसे पहले अतिथि शिक्षकों आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का उपयोग करते है और जब अपना हक मांगते है तो उनको दुत्कार दिया जाता है।नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार और सत्ता के मद और अहंकार में डूब गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को इतना घमंड हो गया है कि ओरछा के राम दरबार में आम जनता को डेढ़ घन्टे तक पूजा अर्चना नहीं करने देते। वह मंदिर के सारे नियम कायदे कानून को तोड़ देते। यह घटनाएं बताती है कि अब भाजपा सरकार के अंत का समय आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *