फरीदाबाद, फरीदाबाद की जिला जेल में बंद अपने देवर से मिलने पहुंची महिला के साथ एक जेलकर्मी ने छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद जेल में देर तक हंगामा हुआ। महिला अपने भाई और सास-ससुर के साथ देवर से मिलने जेल गई थी। वहां तैनात एक जेलकर्मी ने उसे साइड में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दे डाला।
पलवल जिले के गांव अगवानपुर में रहने वाली पीड़ित महिला का देवर हत्या के आरोप में फरीदाबाद के नीमका स्थित जिला जेल में बंद है। महिला अपने सास-ससुर और भाई के साथ उससे मिलने जले गई थी। तभी एक जेलकर्मी उसे एक कोने में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जेल के बाहर आकर महिला ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने जेल के बाहर जमकर हंगामा किया। सड़क पर भी जाम लगा दिया। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। पुलिस जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी जेलकर्मी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।