अशोकनगर में मुख्यमंत्री ने मंच से कहा तुम्हारा मामा कॉलेज साथ लाया है,

अशोकनगर, शिवपुरी के कोलारस और अशोकनगर की मुंगावली सीट में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस अवसर पर पिपरई में मंगलवार को आयोजित हितग्राही सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वहांं उन्होंने कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस बार विकास योजनाओं का आदेश लेकर आया ह, पिपरई में महाविद्यालय का आदेश तुम्हरा मामा साथ लाया है। ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कांग्रेस की सरकार नहीं जो कह कर चले जाते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने शादौरा में भी नवीन शासकीय महाविद्यालय की घोषणा की। इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह दांगी, लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह, उच्य शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया सहिंत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अशोकनगर-ग्वालियर में रानी अवन्तिबाई मूर्ति को लेकर उठे विवाद पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा अवन्तिवाई की मूर्ति अशोकनगर जिले के चंदेरी और मुंगाबली दोनों कस्बो में लगाई जाएंगी।
शिवराज का फरमान
सभा में भीड़ लेकर आए अफसर
मुख्यमंत्री शिवराज ने सभा में भीड़ जुटाने का जिम्मा अधिकारियों को सौंपा गया है। मंगलवार को सीएम की सभा के लिए एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ, इंजीनियर , पटवारी, पंचायत सचिवों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है। जिसके बाद कांग्रेस को एक बार फिर शिवराज सरकार को कठघरे में खड़ा करने का मौका मिल गया। कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि मुंगावली,कोलारस विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर अशोकनगर जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभाओं में भाजपा नेताओं की अपील और अनुरोध पर भी जनता झूठ बोलने वाले नेता को सुनने को तैयार नहीं है। अब भीड़ जुटाने के लिए भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस का दावा है कि आप कितना भी जोर लगा लो सीएम साहब मुंगावली और कोलारस के उप चुनाव शिवराज विरुद्ध सिंधिया और भाजपा विरुद्ध जनता का चुनाव है।
यह घोषणाएं की
-सभी को पक्का मकान मिलेगा, मकान के लिए एक लाख 20 हज़ार मिलेंगे
– शौचालय के लिए 12 हज़ार अलग मिलेगा
-गरीबों को बिजली के मीटर से मुक्ति दिलाएंगे
-शिक्षक जैसी नौकरी में बेटियों को 50प्रतिशत आरक्षण
-वन विभाग को छोड़कर पुलिस में भी 33 प्रतिशत आरक्षण
-मासूम बेटियों के साथ दुराचार पर फांसी
-चार आरोपियों के विरुद्ध डेढ़ महीने में ही फैसला आया, आजीवन कारावास दिलाया
– कृषि उद्योग लगाने वाले किसानों के बेटे-बेटियों को 10 लाख से 2 करोड़ का लोन, गारंटी राज्य सरकार देगी
-सिंचाई के लिए तस्वीर बदल दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *