नई दिल्ली, तमाम उम्मीदों के बावजूद रिजर्व बैंक ने बुधवार को पेश मौद्रिक नीति की समीक्षा में ब्याज दरों को पहले के ही समान बनाए रखने का निश्चय किया है. इस प्रकार अब रेपो रेट 6.25 फीसदी पर बना रहेगा.
गौरतलब है रेपो रेट पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. अगर ब्याज दर कम होगी तो बैंक बाजार में अधिक धन दे सकते हैं. बैंकों को भी रिजर्व बैंक को पैसे देना होते हैं. वे पैसा रिजर्व बैंक के पास जमा भी कराते हैं, जिस पर केंद्रीय बैंक से ब्याज प्राप्त होता है.अब किसी स्तर पर कोई बदलाव नहीं होगा.