दुबई,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताज़ा टी-20 रैंकिंग जारी की है। इसमें टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। श्रीलंका के खिलाफ मिली 3-0 की जीत से भारतीय टीम को लाभ हुआ है। श्रीलंका को टी20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने के साथ भारत टी20 रैंकिंग में विश्व की नंबर 2 टीम बन गई है। पाकिस्तान (124 अंक) के बाद 121 अंक के साथ भारत दूसरे नंबर पर काबिज़ है। इससे पहले भारत 119 अंक के साथ वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से पीछे था। इसके साथ ही ताज़ा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने लंबी छलांग लगाई है। राहुल और रोहित को शानदार प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है। राहुल ने दो अर्धशतकों सहित श्रृंखला में 154 रन बनाने के बाद 23 स्लॉट की छलांग लगाते 723 अंक के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं रोहित के श्रृंखला में 162 रन हैं जिसमें इंदौर में दूसरे मैच में 118 रन की पारी शामिल है। इससे वह 14 स्लॉट ऊपर पहुंचने के साथ ही रैंकिंग में 14 वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ एरोन फिंच एक पायदान की ऊपर आकर टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ बन गए हैं जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाद वसीम गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं। रैंकिंग में फिंच ने एक फिंच एक स्थान ऊपर जाने के साथ ही नंबर वन 1 बन गए हैं, फिंच के कुल 784 अंक है। फिंच के एक स्थान ऊपर जाने की मुख्य वजह विंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इविन लुईस विराट कोहली का व्यक्तिगत कारणो के चलते सीरीज नहीं खेलना है जिसका सीधा फायदा फिंच को मिला है।
वहीं एक टी20 मैच नहीं खेलने पर रेटिंग में दो प्रतिशत का नुकसान होता है, जिसके कारण, भारत के विराट कोहली 824 अंकों से 776 अंकों की गिरावट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं हालांकि कोहली, एकदिवसीय में शीर्ष और टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए है, वह फिंच से 8 और लुईस के केवल पीछे 4 अंक ही पीछे है। इसके अलावा गेंदबाजी में पाकिस्तान के इमाद वसीम शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं क्योंकि भारत के जसप्रित बुमराह ने श्रृंखला के अंतिम मैच में नहीं खेले थे और पहले दो मैचों में वो कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए जिसके बाद वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर रशीद खान करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 717 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इमाद वसीम 718 अंक के साथ पहले और जसप्रीत बुमराह 702 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।