इस्लामाबाद, पाकिस्तान में अगले साल चुनाव होने हैं। मुंबई बम कांड का सरगना हाफिज सईद ने चुनाव लड़ने और अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा ने अमेरिका को भारी चिंता में डाल दिया है। अमेरिका द्वारा पाक आतंकी सरगना हाफिज सईद की नजरबंदी खत्म करने और उसके राजनीतिक पार्टी स्थापित करने पर नाराजगी जताने के बाद से पाक सरकार भारी दबाव में है। पाक गृह मंत्रालय ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका लगा कर मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता दिए जाने को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है।
पाक सरकार ने प्रतिबंधित संगठनों की शाखा बताते हुए मिल्ली मुस्लिम लीग पंजीकरण का विरोध किया है। मंत्रालय ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट को लिखित रूप से कहा कि वह एमएमएल की उस याचिका को खारिज कर दे जिसमें चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक पार्टी के बतौर उसे पंजीकृत करने का आग्रह किया गया है। पाक गृह मंत्रालय ने एक सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पाया है कि हाफिज सईद की एमएमएल का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण पाक राजनीति में हिंसा व उग्रवाद पैदा करेगा।
पाकिस्तान सरकार ने हाईकोर्ट से कहा है कि एमएमएल नाम की जिस राजनीतिक पार्टी को पंजीकृत कराने के लिए चुनाव आयोग में अनुरोध किया गया है वह प्रतिबंधित लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) और जमात-उद-दावा (जेयूडी) की शाखा है। ऐसे में यदि उसे राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता दी जाती है तो वह सामूहिक राजनीति में हिंसा व चरमपंथ पैदा कर सकती है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करने से मना कर दिया था, जिसके बाद 11 अक्तूबर को आयोग के फैसले को हाफिज ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।