मुंबई,अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बायोपिक में नजर आने वाले हैं और इसका फर्स्ट लुक रिलीज भी हो गया है। नवाजुद्दीन शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे की भूमिका में सिल्वरस्क्रीन पर आ रहे हैं हालांकि कहा जा रहा था कि नवाजुद्दीन इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं लेकिन टीजर आने के बाद सारे कयासों पर विराम लग गया है। इसमें नवाजुद्दीन का गेटअप भी कमाल है, और वह पूरी तरह से ही बाला साहेब ठाकरे जैसे लग रहे हैं।