भोपाल, जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की पहल पर आज दतिया में जिला चिकित्सालय परिसर में वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में डेढ़ हजार मरीजों का पंजीयन किया गया.
इस अवसर पर ग्वालियर-भोपाल के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सा विशेषज्ञों ने उपस्थित होकर जाँच और उपचार की कार्यवाही की.
जनसंपर्क मंत्री पूर्व वर्षों में भी इस तरह के शिविर लगवाकर जनता को विशेष उपचार सुविधाएँ उपलब्ध करवाते रहे हैं। शिविर का उद्देश्य दतिया जिले के लोगों में गंभीर बीमारियों की पहचान कर उनका नि:शुल्क उपचार करवाना था. राज्य बीमारी सहायता योजना में 285 रोगियों और राष्ट्रीय बाल स्वस्थ कार्यक्रम के अंतर्गत 619 रोगियों को चिन्हांकित करने की कार्यवाही हुई थी. आज न्यूरोलॉजी, कैंसर रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग और नाक-कान-गला से जुड़ी व्याधियों की जाँच की गई. शिविर में डॉ. सुकर्ण मिश्रा, दतिया नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, भूरे चौधरी तथा जिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने भी सेवा कार्य किए.