नई दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय टीम 105 वें स्थान पर बरकरार है। सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गत माह जारी पिछली रैंकिंग के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। पिछले महीने जारी विश्व रैंकिंग में भारत 320 अंकों के साथ 105वें स्थान पर था। भारतीय टीम अक्टूबर में दो स्थानों की छलांग लगाकर 105 वें नंबर पर पहुंची थी। भारत ने उसके बाद एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर्स मुकाबले में म्यांमार के साथ 2-2 का ड्रा खेला था। म्यांमार की टीम ताजा विश्व रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 140 वें स्थान पर पहुंच गई है। टीम अपने पिछले 13 मैचों में एक भी मैच नहीं हारी है।