भोपाल, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने 8 फरवरी, बुधवार को अपने बैतूल प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत के नियम विरूद्व बैतूल जेल में प्रवेश पर घोर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भागवत किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं हैं और जिस संघ परिवार के प्रमुख के तौर पर उनकी पहचान है.
इस स्थिति में जेल मेन्युअल का उल्लंघन करते हुए जेल के भीतर उनका प्रवेश अनाधिकृत एवं गैरकानूनी है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि भागवत बुधवार को बैतूल जेल के भीतर प्रवेश कर पूर्व संघ प्रमुख माधव सदाशिव गोलवलकर, जो 13 फरवरी, 1949 से 13 जुलाई 1949 तक बैतूल जेल में बंद थे, उस कक्ष तक पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पिँत करेंगे. क्योंकि गुरू जी का नाम महात्मा गांधी की हत्या में आया था इस लिए भी कांग्रेस इस मामले को तूल दे रही है.