मुंबई, फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर ने अपनी फिल्म स्वदेश (2004) के 13 साल पूरे होने पर पुरानी यादें ताजा कीं। आशुतोष ने दो तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक में वह आमिर और शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में आमिर खान स्वदेस का क्लैप बोर्ड लेकर क्लैप देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर से साफ है कि स्वदेश की पहली क्लैप आमिर खान ने दी थी। ये तस्वीर शेयर करते हुए आशुतोष ने सभी को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा और बताया कि ट्विटर पर उनका एक साल बेहद शानदार रहा। बता दें कि स्वदेश में शाहरुख खान लीड रोल में थे। इस फिल्म में विदेश से आए एक युवा मोहन भार्गव की कहानी दिखाई गई थी। वह अमेरिका में रहता है और नासा मे प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता है। बरसों पहले वह अनाथ हो गया था और उसकी देखरेख एक दाई ने की थी जिसे वो मां समान मानता है। अचानक उसे उनकी याद आती है और वो उन्हें अमेरिका ले जाने आता है। मोहन गांव की परेशानियों से रूबरू होता है और बिजली की समस्या के लिये एक समाधान भी निकाल लेता है और एक प्रोजेक्ट बनाता है। इन सब दौरान उसे बचपन की साथी गायत्री भी मिलती है जिससे उसे प्यार हो जाता है। फिर वह नासा के काम से वापस अमेरिका चला जाता है,लेकिन वहां काम में उसका मन नही लगता और वह नासा मे नौकरी छोड़ कर अपने गांव आ जाता है और यहीं बस जाता है।