मुंबई, जेल से आने के बाद मूवी भूमि से कमबैक करने वाले अभिनेता संजय दत्त ने किर्गीस्तान के बिश्केक में अपनी नई फिल्म ‘तोरबाज’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके बारे में संजय ने दो तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, नया दिन, नई फिल्म। तोरबाज। इनमें से एक तस्वीर में वह भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं और दूसरी में संजय ‘आरती’ करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि गिरीश मलिक द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर अफगानिस्तान में बनेगी। फिल्म निर्माता राहुल मित्रा बहुत उत्साहित हैं।उन्होंने ट्वीट किया कि वह बिश्केक के सुंदर शहर में शून्य से 10 डिग्री कम तापमान का आनंद ले रहे हैं।