एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी,वृद्ध के डेढ लाख, युवक के 37 हजार निकाले

जबलपुर,घमापुर थाना अंतर्गत कांचघर चौक साई मंदिर के पास रहने वाले एक वृद्ध के मोबाईल पर जालसाज ने एटीएम कार्ड का पिन नम्बर पूछकर डेढ लाख रुपये निकाल लिये। इसी तरह लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कालोनी निवासी एक युवक का मोबाईल कार्ड बदल कर एटीएम के गार्ड ने दूसरा कार्ड पकड़ा दियो और उसके कार्ड से 37 हजार 300 रुपये निकाल लिये पुलिस ने दोनों मामलों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
घमापुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांचघर निवासी 76 वर्षीय लखन लाल चौहान के मोबाईल फोन पर गत् १७ दिसम्बर को एक मोबाईल नम्बर से फोन आया, उक्त मोबाईल धारक ने कहा तुम्हारा एटीएम कार्ड बंद होने वाला है, आपका नया एटीएम बनना है, आपके एटीएम कार्ड पर जो नम्बर लिखे है वह हमें बताओ, तो उसने अपने एसबीआई एटीएम कार्ड मे लिखे नम्बर बता दिये। 18 दिसम्बर को वह बैंक गया तो ज्ञात हुआ कि उसके एकाउंट से 1 लाख 50 हजार रूपये निकाले गये है। इसी प्रकार यादव कालोनी लखन डेयरी के पीछे रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक अमित ठाकुर ने गत् १ मार्च २०१६ को डॉ. मिश्रा अस्पताल के पीछे एटीएम में पैसे निकालने गया था कार्ड का इस्तेमाल करते नहीं बनने पर उसने एटीएम के गार्ड की मदद ली और 1 हजार रुपये निकाले। इस दौरान गार्ड ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। इसके बाद उसने एटीएम का कार्ड पैसे निकालने के लिये नहीं किया इसके बाद 1 जुलाई 2016 को जब उसने एटीएम कार्ड देखा तो ये कार्ड उसका न होकर अक्षय राहाते का नाम का था। उसका एटीएम कार्ड बदलकर चार बार में 37 हजार रुपये अलग-अलग एटीएम सेंटरों से निकाले गये। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *