नईदिल्ली,दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चीन के बाद भारत में पहली दफे प्रदूषण भगाने एंटी स्मॉग गन की टेस्टिंग की है,इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है.
ऐसे काम करती है गन
बुधवार को इसे एक पानी की टंकी से जोड़ा जाता है। इसके बाद गन के द्वारा हवा में 50 मीटर ऊपर तक पानी के छोटे-छोटे कणों की बौछार की जाती है। जिससे हवा में मौजूद प्रदूषक कण (पीएम 2.5 और पीएम 10) नमी के साथ जमीन पर बैठ जाते हैं।
क्यों परेशान है दिल्ली
ठंड के मौसम में दिल्ली खतरनाक प्रदूषण को झेलती है। बुधवार को आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 414 रिकॉर्ड किया गया। यह प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर है।
ट्रप के दौरे के पहले प्रयो
कुछ महीने पहले जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन की राजधानी बीजिंग आ रहे थे तब यहां स्मॉग थ। तब इसी गन के जरिए पानी की बौछार कर चीन ने दो दिन में 20प्रतिशत तक प्रदूषण कम किया था।