नई दिल्ली,भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में बायो वैक्यूम शौचालय लगाने की तैयारी में है। इसके लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह ट्रायल एक सौ शौचालय में किया जा रहा है और अगर यह कामयाब रहा तो इसका दायरा और बढ़ाया जाएगा। बायो वैक्यूम शौचालय का फायदा यह है कि इससे एक तो पानी की खपत कम होती है और दूसरे सफाई भी बेहतर तरीके से हो जाती है। हालांकि बायो टॉइलट के मुकाबले इसकी लागत लगभग डेढ़ लाख रुपये अधिक है।
भारतीय रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इसके साथ ही रेलवे की यह भी तैयारी है कि बायो टॉइलट में डस्टबिन भी लगाए जाएं। रेलवे को उम्मीद है कि यह कार्य भी जल्द ही किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर टॉइलट में एक लाख रुपये का खर्च आता है लेकिन बायो वैक्यूम टॉइलट पर ढाई लाख रुपये का खर्च आता है। अगर बॉयो वैक्यूम टॉइलेट का प्रयोग कामयाब हो जाता है तो फिर एक हजार ऐसे बायो वैक्यूम टॉइलट लगाए जाएंगे।