रायपुर, स्कूल शिक्षा का नया सत्र इस बार 16 जून यानी पुराने समय पर शुरू किया जाये या फिर पिछले साल की तरह एक अप्रैल से, शिक्षा विभाग अब भी इस बारे में विचार कर रहा है। लेकिन इस वजह से नवमीं और ग्यारहवीं की परीक्षाओं को लेकर संशय पैदा हो गया है कि ये परीक्षायें मार्च में होंगी या अप्रैल में।
विशेषज्ञों के अनुसार अगर शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू करने का फैसला लागू होगा, तब यह परीक्षा अप्रैल में होगी। ऐसा नहीं हुआ, तभी यह मार्च में ली जायेगी। लेकिन यह तय कर लिया गया है कि राज्य भर के सरकारी स्कूलों में दोनों ही परीक्षायें एक साथ ही होंगी। सीजी बोर्ड की ग्यारहवीं में इस बार नया कोर्स है। कुछ विषयों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,(एनसीईआरटी ) की किताबों से पढ़ाई हो रही है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ही इसके पर्चे सेट करेगा। अफसरों का कहना है कि पर्चों की छपाई और परीक्षा से संबंधित अन्य काम स्कूल शिक्षा विभाग करेगा। अभी स्कूलों में पढ़ाई शिक्षा सत्र एक अप्रैल के अनुसार पढ़ाई हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ही पांचवीं-आठवीं समेत अन्य की लोकल परीक्षायें फरवरी में किया जाना तय किया गया है।