भोपाल, पिछले कुछ समय से आक्रामक रवैया अपनाए कांग्रेस ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल के सीजेएम कोर्ट में शहडोल लोकसभा के उपचुनाव के वक्त शिवराज द्वारा एक सभा में कांग्रेस पर भोपाल जेल ब्रेक के संदर्भ में उसके हाथ को आतंकवादियों के साथ बताया था. फिर उसके बाद उनके भाषण के संपादित किए हुए अंश को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भाजपा के फेसबुक पेज पर भी डाला था. अब इसमें गवाही के लिए 1 मार्च की तिथि नियत की गई है.
कांग्रेस ने दोनों नेताओं पर जानबूझकर चुनावी फायदे के लिए सुविचारित रणनीति के अंतर्गत एैसे अपमानजनक आरोप लगाना बताया है. गौरतलब है कांग्रेस पहले दोनों नताओं को नोटिस भेजकर उनसे इसका खंडन करने और कैफियत देने की गुहार कर चुकी थी. जिसका मुख्यमंत्री के वकील की ओर से जबाव दिया गया लेकिन प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने नोटिस लिया ही नहीं था.