रायपुर, साइको किलर उदयन क्या आकांक्षा के माता पिता का भी कत्ल करना चाहता था,पुलिस अब इस कोण से हत्याकांड की जांच कर रही है. क्योंकि उसने आकांक्षा के मोबाइल से उसके पिता को संदेश देकर भोपाल बुलाया था.
उसने पुलिस को बताया है कि उसने आकांक्षा की आवाज में उसके माता-पिता से बात की थी. वह उनके भोपाल आने का इंतजार कर रहा था. इससे पुलिस का ये शक पुख्ता हो रहा है कि उसने कुछ और लोगों का भी कत्ल किया हो. अब तीनों राज्यों की पुलिस उसकी बातचीत और चैटिंग का रिकार्ड खंगाल रही है.कि उसके संपर्क में रही कोई लडक़ी या अन्य लापता तो नहीं है.