श्रीनगर, पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को दक्षिण कश्मीर के इलाके में मृत अवस्था में पाया गया। मारे गए आतंकी की पहचान एक पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि दक्षिणी कश्मीर के त्राल ईदगाह में लैंडमाइन के फटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आगे की जानकारी प्रतीक्षारत है। बता दें कि कश्मीर में पिछले कई सालों से भारतीय सेना आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रही है। जिसमें मुठभेड़ के दौरान सेना अब तक 190 से अधिक आतंकियों का सफाया कर चुकी है।