भोपाल, प्रदेश में वर्ष 2017-18 में आबकारी नीति के क्रियान्वयन एवं इससे संबंधित निर्णय लेने के लिये वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में मंत्री-परिषद समिति का गठन किया गया है.
समिति में आदिम-जाति एवं अनुसूचित-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, गृह, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. समिति के सदस्य सचिव वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव होंगे.