नई दिल्ली ,सोमवार रात दिल्ली और उसके अस पास के इलाके में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किये गए. इसकी तीव्रता 5.1 बताई जा रही हे. झटके दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य स्थानों पर भी महसूस हुए. भूकंप का केन्द्र उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में था. इसकी गहराई 33 किलोमीटर थी.जबकि रात 10 बजकर 35 मिनट पर ये आया. इसके झटके पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़ में भी महसूस हुए जिसके लोग घरों से बाहर आ गए. आईएमडी के मुताबिक देहरादून,चमोली,श्रीनगर,रुद्रप्रयाग,केदारनाथ और ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के कई शहरों में भूकंप के तेज झटकों का अनुभव किया गया है. झटकों की तेजी से लोग सोते से उठ गए.अभी किसी तरह के जान-माल का नुकसान पता नहीं चल सका है.