इन्दौर, इंदौर शहर में प्रदेश का श्वान (डॉग) सौंदर्य प्रसाधन केन्द्र प्रारंभ हुआ हैं। इस केन्द्र में श्वानों को नहलाने, ग्रूमिंग, हेयर कटिंग, शेम्पू बॉथ, एयर क्लीनिंग, ऐनल सेक क्लीनिंग, एंटी टिक ट्रीटमेंट आदि सुविधाएं उपलब्ध है। डॉ.अनिल असाटी संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि प्रदेश का पहला शासकीय डॉग सौंदर्य प्रसाधन केन्द्र संभागायुक्त श्री संजय दुबे के मार्गदर्शन एवं उनकी सलाह पर प्रारंभ किया गया हैं, जिससे घरों में परिवार के सदस्य की तरह रहने वाले श्वानों में होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके और इन बीमारियों से परिवार के सदस्यों को होने वाले संक्रमण को रोका जा सके। डॉ असाटी ने बताया कि श्वानों की नियमित साफ-सफाई एवं उनको स्वस्थ्य रखने हेतु प्रति माह चेकअप एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किये जाना चाहिए। स्नेहलतागंज संभागीय पशु चिकित्सालय में केन्द्र प्रारंभ किया गया हैं। इस केन्द्र में 300 रूपये में स्टैण्डर्ड पैक, 500 रूपये में एग्जिक्यूटिक पैकेज और 700 रूपये के कम्प्लीट पैकेज में श्वानों का सौंदर्यीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता हैं। पशु चिकित्सालय में वार्षिक आधार पर भी शुल्क जमा कराकर रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता हैं। जहां से नियमित रूप से प्रति माह कॉल करके डॉग को स्वास्थ्य परीक्षण व लिये गये पैकेज के आधार पर पार्लर सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं।
घरों में परिवार के साथ रहने वाले श्वानों में हवा के माध्यम से भी अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं, जिनका समय पर उपचार नहीं होने पर परिवार के सदस्यों एवं अन्य लोगो को भी डॉगों में रहने वाले परिजीवों से बीमारियों का खतरा बना रहता हैं। इस पार्लर के माध्यम से प्रतिमाह श्वानों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्लीनिंग से इन बीमारियों से बचा जा सकता हैं। स्नेहलतागंज पशु चिकित्सालय प्रदेश का पहला ऐसा डॉग पार्लर संचालित किया जा रहा है, जहां नाम मात्र के शुल्क पर श्वानों का नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता हैं। साथ ही श्वानों के लिए मौसम के आधार पर उनका रखरखाव व उनका डाइट चार्ट भी उपलब्ध कराया जाता हैं।
मध्यप्रदेश का पहला शासकीय डॉग पार्लर इंदौर में शुरू
