छुईखदान से चिल्फी घाटी तक नर्मदा को आपस में जोड़ने बनाई जाएगी सड़क

राजनांदगांव,अमरकंटक तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को साल्हेवारा से आसान रास्ता उपलब्ध कराने 70 करोड़ रुपए की लागत से छुईखदान विकासखंड के नर्मदा से चिल्फी घाटी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाएगा। तेंदूपत्ता बोनस तिहार के मौके पर पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इससे अमरकंटक जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता बोनस की 4.75 करोड़ रुपए की राशि 21000 संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि मैं बीते तीस सालों से साल्हेवारा आ रहा हूँ। मैं रेंगाखार से साल्हेवारा तक एक-एक गाँव में घुमा हूँ। इस इलाके ने करवट बदली है। जहाँ पहले स्कूल की माँग होती थी। आज वहाँ कॉलेज भवन का लोकार्पण हुआ है। सौभाग्य योजना के माध्यम से हर घर में बिजली पहुँचेगी। साल्हेवारा तेजी से बढ़ रहा है। लोगों की माँग है कि सामुदायिक भवन बने। इसके लिए 20 लाख रुपए शासन द्वारा स्वीकृत किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने त्रिशूल नाले में एनीकट के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी। साथ ही नवागांव मंदिर में सीढ़ी निर्माण के लिए दस लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग शांतिपूर्ण लोग हैं। वे विकास चाहते हैं और शासन इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। तेजी से स्कूल-कॉलेज खोले जा रहे हैं। सड़क की कनेक्टिविटी पर विशेष कार्य हो रहा है। तेजी से हो रहे विकास के चलते पूरा प्रदेश नई करवट ले रहा है। इस मौके पर वन एवं विधि-विधायी मंत्री श्री महेश गागड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता को हरा सोना कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *