नई दिल्ली, गुजरात चुनाव के आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच चुनाव से निपटने के साथ ही संसद में सरकार की घेराबंदी शुरु हो चुकी है। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को से शुरू हो गया है जो कि 5 जनवरी चलता रहेगा। शुक्रवार संसद शुरु होते ही विपक्ष लगातार राज्यसभा में हंगामा कर रहा है। राज्यसभा के सदस्यों ने पहले शरद यादव और अली अनवर के राज्यसभा सदस्यता खत्म करने पर हंगाम हुआ और उसके बाद पीएम मोदी के कांग्रेस से पाकिस्तान की साजिश वाले बयान पर हंगामा हुआ। वहीं दूसरी ओर लोकसभा में भी विपक्ष में जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके पूर्व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर कहा कि ये साधारण आरोप नहीं है। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि विपक्ष से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है। अगर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंदर थोड़ा भी स्वाभिमान था तो तब क्यों नहीं कुछ बोला जब उनके मुंह पर अध्यादेश को फाड़ दिया गया था।
पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस पर पाकिस्तान के साथ साजिश का आरोप लगाया था, उन्होंने कहा था कि मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के उच्चायुक्त,पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी। अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस राज्यसभा में हंगामा किया है और पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की है। शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता को लेकर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा,सदस्यता ऐसे रद्द नहीं की जा सकती। बता दें कि ये दोनों जदयू के बागी नेता है, विपक्ष के हंगामें के बीच राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसके पूर्व लोकसभा में सदन के दो सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद इसे 18 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर गया। बिहार के अररिया से सांसद रहे तस्लीमुद्दीन और अलवर के सांसद रहे महंत चांदनाथ का निधन हो चुका है। पीएम ने लोकसभा में संबोधित करते हुए नए मंत्रियों का परिचय कराया। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में अच्छी एवं सकारात्मक चर्चाएं होंगी और नवोन्मेषी सुझाव सामने आएंगे। सकारात्मक बहस लोकतंत्र को मजबूत करेगी और देश को आगे ले जाएगी। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति और डिप्लौमेट्स पर गुजरात चुनावों में पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ करने का आरोप आरोप लगाए हैं। प्रधानमंत्री को इस बात पर संसद में सफाई देनी पड़ेगी।
सत्र के दौरान तीन बिल लाने का प्रस्ताव है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर अध्यादेश (जीएसटी ऑर्डिनेंस), 2017 की जगह पर बिल लाने का प्रस्ताव शामिल है। यह अध्यादेश 2 सितंबर 2017 को जारी किया गया था। इसके अलावा ऋण शोधन और दिवाला संहिता (इंसालवेंसी एंड बैंकरप्सी कोड) (संशोधन) अध्यादेश,2017 की जगह पर भी बिल लाने का प्रस्ताव है। सरकार का भारतीय वन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 की जगह पर भी बिल लाने का प्रस्ताव है। सरकार का तीन तलाक पर लगी रोक को कानूनी जामा पहनाने के लिए भी बिल पेश करने,पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाले संविधान संशोधन बिल फिर से लाने का इरादा है। सत्र के दौरान नागरिकता संशोधन बिल 2016, मोटरवाहन संशोधन बिल 2016, ट्रांसजेंडर व्यक्ति के अधिकार संरक्षण बिल को पास कराने पर भी जोर दिया जा सकता है।