नई दिल्ली,अगले साल भर में मोबाइल की सभी सिम लोगों के आधार नंबर से जोड दी जाएंगी. इस आशय की जानकारी केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी है. देश में दरअसल अधिकांश सिम प्री पेड कनेक्षन की है इसीलिए उन्हें आधार से जोडने में दिक्कत आ रही थी पर अब एैसा सिस्टम बन गया है कि उन्हें भी आधार से जोडा जा सकेगा.
सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें केंद्र और ट्राई को निर्देश देने की मांग की गई है कि सिम लेने वालों की पहचान,पता और डिटेल ठीक वैसे ही उपलब्ध हों जैसा कि लैंडलाइन उपभोक्ताओं के साथ होता है. कोई भी मोबाइल सिम बगैर वैरिफिकेशन न दी जाए. इसी पर शीर्ष अदालत ने केंद्र से जवाब मांगा था.अदालत ने कहा था सिम कार्ड रखने वालों की अगर पहचान नहीं होगी तो ये धोखाधड़ी से पैसे निकालने के काम भी आ सकता है.