मुंबई, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। यह कहना है फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी का। इससे पहले खबर थी कि ‘डॉन’ के अगले पार्ट में प्रियंका चोपड़ा की जगह दीपिका होंगी। हालांकि, सिधवानी अलग ही कहानी बता रहे हैं। सिधवानी ने कहा, “दीपिका ‘डॉन’ का हिस्सा नहीं होंगी।” उन्होंने शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ की सफलता की पार्टी में मीडियाकर्मियों से ये बात कही। एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के बारे में सिधवानी ने कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसका एलान भी कर देंगे।” अपनी भविष्य की परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “अब हम कॉमेडी का निर्माण कर चुके हैं और हमारी अगली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ होगी, जो पूरी तरह अलग है, यह फरवरी में रिलीज होगी।” ‘फुकरे रिटर्न्स’ रिलीज होने के मात्र तीन दिनों के अंदर 30 करोड़ रुपये कमा चुकी है।