भोपाल,नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरूवार को रायसेन रोड स्थित अप्सरा टाकीज के पास नाले की भूमि पर बनी 26 दुकानों को जेसीबी मशीन एवं श्रमिकों के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब के निर्देश में की। निगम द्वारा अप्सरा टाकीज के सामने उक्त नाले को अमृत योजना के तहत निर्मित किया जा रहा है। उक्त नाले के निर्माण में बाधक 26 दुकानों को तोड़ने से पूर्व नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत नाला निर्माण में बाधक उक्त 26 तोड़ने की कार्यवाही की
निगम अमले ने सी.एम. हेल्प लाईन के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर गुरूवार को वार्ड क्र. 6 के अंतर्गत प्रियंका अपार्टमेंट पुलिस चौकी के पीछे से 6 अतिक्रमणों को हटाया जबकि प्रेस काम्पलेक्स महाराणा प्रताप नगर में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर होटल चलाने वाले सहित अन्य प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया। निगम अमले ने कमला नगर थाना एम.पी.बी. आफिस के पास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की साथ ही एयरपोर्ट रोड से एक लकड़ी के पीठे को हटाया तथा 03 ट्रक लकड़ी जप्त की। निगम अमले ने एयरपोर्ट रोड गांधी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गये शेड हटाये साथ ही ठेले, गुमठी, जाली, काउंटर, बैंच, टेबल, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने एम्स हास्पिटल क्षेत्र में उदघोषणा के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की साथ ही काल सेंटर की शिकायत पर स्टेट बैंक चौराहा रायल मार्केट से अनेक अतिक्रमणों को हटाकर 01 हाथ ठेला जप्त किया।