नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. कल मंगलवार को वह मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है.इसी लिए इस ऐलान के कयास तेज हो गए हैं. जब आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करेगा तभी दूसरे बैंक भी धीरे-धीरे करके ब्याज की दरों में कटौती करेंगे. जिसका लाभ ये होगा कि सस्ते लोन की बाट देख रहे लोगों के साथ ही उन्हें फायदा होगा जो अपनी ईएमआई कम होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि नोटबंदी के बाद नकदी संकट कम हो रहा है,और बैंकों के पास पर्याप्त नकदी है एैसे में ब्याज की दर घटाना अच्छा विकल्प हो सकता है.उधर, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ब्याज दरों उसी स्थिति में बनाए रखने को कह सकती है.सेवा क्षेत्र में गिरावट की वजह से भी मौद्रिक नीति में नरमी दिखाई दे सकती है.