गुजरात में दूसरे चरण में 68 % मतदान

अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर लगभग 69 फीसदी मतदान हुआ। 9 दिसंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 19 जिलों की 89 सीटों पर 66।75 फीसदी मतदान हुआ था। दोनों चरणों का औसत निकाले तो राज्य में 67।72 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
पिछले चुनाव की तुलना में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से इस बर करीब तीन फीसदी कम मतदान हुआ है। चुनाव परिणाम आगामी 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने वोट डाले। कांग्रेस के बागी नेता शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में वसानिया गांव में वोट डाला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी, पूर्व पार्टी प्रमुख सिद्धार्थ पटेल, वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और पूर्व सांसद दिन्शा पटेल ने भी वोट डाला। प्रधानमंत्री की मां हीराबा ने गांधीनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

हार्दिक को उम्मीद शतक मारेगी कांग्रेस
पाटीदार आंदोलनकारी हार्दिक पटेल ने उम्मीद जताई है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 182 सदस्यों वाली सदन में करीब 100 सीटें मिलने की संभावना है। उन्होंने अहमदाबाद जिले के विरमगाम में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, सरकारी सचिवालय से सरकारी फाइलें गायब होना शुरू हो गई हैं।
उन्होंने कहा, भाजपा ने पहले ही हार मान ली है। यही कारण है कि सरकार के आधे लोग चुनाव से जुड़े कार्यो में जुटे हैं। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता ने सभी योग्य मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। सामाजिक और आर्थिक रूप से सम्पन्न पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को राज्य के दलितों पर किए जा रहे अत्याचारों और किसानों की दुर्दशा के खिलाफ एक लड़ाई करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *