एक्शन में यातायात पुलिस विधायकों के वाहनों के काटे चालान, मंत्रियों की चेक हुई गाडि्या

भोपाल, वीआईपी इलाकों में यातायात चैकिंग अभियान न चलाने और रसूखदारों के चालान न काटने जैसे आरोपों में घिरी राजधानी पुलिस ने आज वीआईपी इलाके मंत्रालय में पाइंट लगाकर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक अधिकारियों ने जहां विधायकों की गाडि्यों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की वहीं मंत्रियों की गाडि्यों को भी रोककर चेक किया गया। कार्यवाही के दौरान कई मंत्रालय अधिकारी, कर्मचारी सहित कर्मचारी नेताओं की गाडि्यों को रोका गया और चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान यातायात टीम द्वारा 140 चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया। जानकारी के मुताबिक यातायात विभाग द्वारा बुधवार सुबह मंत्रालय पर चैकिंग पाइंट लगाया गया। इसके साथ ही विभाग द्वारा शौर्य स्मारक और अरेरा एक्सचेंज पर भी चैकिंग पाइंट लगाया था। यह तीनों रास्ते मंत्रालय की ओर जाते है। कार्यवाही के दौरान चैकिंग टीम ने नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह की गाडी रोका जिसमें ड्राइवर की सीट वेल्ट को चेक किया गया, बताया गया है कि इस समय मंत्री भी गाडी में मौजूद थी। हालाकि चैकिंग के बाद मंत्री की गाडी को जाने दिया गया।
इसके साथ ही टीम ने भितरवार से विधायक लाखन सिंह की गाडी को भी रोका और देवरी के विधायक हर्ष यादव के वाहन की भी चैकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान हर्ष यादव गाडी में मौजूद नहीं थी, पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर उनके ड्राइवर का चालान काटा। कार्यवाही के दौरान कर्मचारी नेता रमेश शर्मा के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग अभियान के दौरान विभाग द्वारा विधायक का नाम लिखे वाहन के ड्राइवर के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रमुख सचिव उर्जा आईसीपी केसरी के स्टाफ में पदस्थ मानकर भी चालान काटा गया। चैकिंग अभियान के दौरान मंत्रालय के कई अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की गई। यातायात विभाग की वीआईपी इलाके में की गई कार्यवाही जहां मंत्रालय और सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही वहीं कार्यवाही के समय कई वार नोकझोंक के नजरे भी सामने आते रहे। अफसरों ने बताया की तीनों चैकिंग पाइंटों पर कार्यवाही के दौरान 140 चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *